पटना, अक्टूबर 10 -- भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से उनके शेखपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की। हालांकि ज्योति सिंह ने साफ किया कि उनका उद्देश्य चुनावी राजनीति से जुड़ा नहीं है। प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मैं यहां किसी चुनाव में भाग लेने या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो अन्याय का सामना कर रही हैं। वह समाज में महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के लिए काम करना चाहती हैं और इसी उद्देश्य से प्रशांत किशोर से मिलने आई थीं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह उनसे दो साल पहले भी कुछ साथियों के साथ मिली थीं और उस समय भी उन्होंने अपने पारिवा...