पटना, सितम्बर 30 -- जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महासचिव और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के सुप्रीमो प्रशांत किशोर से कोर्ट में केस-मुकदमा के बदले चुनाव में लड़ने का फैसला कर लिया है। प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ आरोप झेल रहे अशोक चौधरी ने दुर्गाष्टमी के दिन एक ट्वीट करके कहा कि उनके हिसाब से न्यायालय में लड़ने से बेहतर है कि विधानसभा चुनाव में जनता की अदालत में इस लड़ाई को लड़ा जाए। उन्होंने पहले कहा था कि प्रशांत किशोर के आरोपों पर मीडिया के माध्यम से बहस करने से अच्छा है कि अदालत में दोनों पक्ष शपथ पत्र दाखिल कर बहस करें। चौधरी ने सांसद बेटी शांभवी चौधरी के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट खरीदने के आरोप को लेकर प्रशांत पर कोर्ट में मानहानि का एक केस दायर कर रखा है। दो साल में 200 करोड़ की संपत्ति जुटाने के...