हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर। नि.सं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को स्थानीय ब्रह्मदेवमुनी संस्कृत विद्यालय परिसर में जनसुराज के प्रशांत किशोर जिले वासियों के साथ जन संवाद करेंगे। यह जानकारी आयोजक और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता निशांत गांधी ने दी। बताया कि वे लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने संवाद कार्यकम में लोगों से शामिल होने के साथ ही रात्रि भोज में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...