पटना, जून 21 -- Bihar Pension Hike: बिहार में चुनावी साल में नीतीश सरकार द्वारा बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी के फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर उनके वादे की नकल करने का आरोप लगाया है। वहीं, जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनके दबाव में आकर सरकार ने पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की है। पीके ने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर इस पेंशन की राशि को और बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति महीना कर दिया जाएगा। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हमारी सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति महीना किया जाएगा। साथ ही माई बहन योजना के तहत मह...