लखीसराय, जून 9 -- चानन, नि.सं.। जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव की यात्रा कर रहे है। उक्त बातें जन सुराज पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सह गोहरी पैक्स अध्यक्ष कस्तूरी रंजन उर्फ दिनेश यादव ने कहा। युवा अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर हर विधान सभा सीट पर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे है। अक्टूबर -नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में सभी 243 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार देंगी। पार्टी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर युवाओं से बिहार बदलने की बात कर रही है। जो लोग उलट-पुलट करके पिछले 35 साल से सत्ता पर काबिज रहे, उनसे मुक्ति दिलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...