पटना, अप्रैल 26 -- जन सुराज के लीडर और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़ने वाले हैं। नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी उनके खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर रहे हैं। अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराने का ऐलान किया है। कहा है कि तलवार लेकर नहीं लड़ सकते लेकिन कानून प्रावधानों का उपयोग करते हुए कानून का सहारा लेंगे। शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर टिकट खरीद कर बेटी शांभवी को सांसद बनाने का आरोप लगाया था। शनिवार को पटना में जेडीयू प्रकोष्ठ की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसमें अशोक चौधरी भी शामिल थे। सम्मेलन से निकले अशोक चौधरी ने मीडिया से बात की। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशांत किशोर पर मानहानि का केस कर रहे हैं, थोड़ा इंतजार कीजिए...