बेतिया, सितम्बर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के नेताओं पर आरोपों की बौछार करने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर सत्ताधारी नेताओं ने अब पलटवार करना शुरू कर दिया है। पश्चिम चंपारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय जायसवाल ने पीके पर बेतिया कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया है। वहीं, नीतीश सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोटे से वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। बेतिया के सीनियर वकील राजन कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को कहा कि सीजेएम के इंचार्ज कोर्ट में एसीजेएम प्रथम प्रतीक आनंद द्विवेदी के समक्ष सासंद संजय जायसवाल की ओर से परिवाद दायर किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर ने बेतिया में 27 अगस्त को संजय जायसवाल को टटपुंजिया नेता ...