औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जन धानसभा क्षेत्र के प्रमोद चौक से भव्य रोड शो की शुरुआत की। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और पूरे रास्ते लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज प्रत्याशी सुधीर कुमार शर्मा, स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। रोड शो प्रमोद चौक से प्रारंभ होकर पटना फाटक, मुख्य बाजार, लखन मोड़, भाखरुआं मोड़ होते हुए एनएच-120 मार्ग से पार्टी कार्यालय तक पहुंचा। जगह-जगह समर्थक जनता का राज, जय बिहार जन सुराज के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। पूरे मार्ग पर समर्थक फूल-मालाएं लेकर स्वागत के लिए पहले से तैयार खड़े थे। रोड शो के दौरान शहर के लोग दुकानों की छतों से लोगों ने फूल बरसाए, बच्चे और महिलाएं सड़क किनारे हाथ हिलाकर जन सुराज के समर्थन में जयघोष करती रहीं। सम...