सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज सीतामढ़ी के सुरसंड, बाजपट्टी और रुन्नीसैदपुर विधानसभाओं में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क किया। सभी विधानसभाओं में जन सुराज पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार भी प्रशांत किशोर के काफिले के साथ मौजूद रहे। उनके रोड शो और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुरसंड विधानसभा अंतर्गत पुपरी नगर पंचायत से हुई। पुपरी बाजार में समर्थकों ने प्रशांत किशोर और स्थानीय उम्मीदवार उषा किरण का ढोल-बाजे बजाकर और जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। पुपरी के बाद उनका काफिला बाजपट्टी विधानसभा के नानपुर चौक पहुंचा और गांधी चौक, महुआ गाछी होते हुए रुन्नीसैदपुर विधानसभा में प्रवेश किया। यहां जन सुराज उम्मीदवार आजम हुसैन अनवर भी साथ रहे। इसके बाद रुन...