पटना, अक्टूबर 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के नेता प्रशांत किशोर ने खुद की तुलना तो बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान से की लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को अभिषेक बच्चन जैसा बता दिया। बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पांच नेता सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। प्रशांत लंबे समय से तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते रहे हैं, जिसका जवाब तेजस्वी यह कहकर देते रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर के पास कौन सी डिग्री हैं। प्रशांत किशोर ने डिजिटल चैनल 'सिटी पोस्ट लाइव' से खुद के चुनाव लड़ने और सीट के सवाल पर कहा कि वो यह...