बिहारशरीफ, मई 18 -- नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह गांव कल्याण बिगहा में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जाने से रोक दिया गया। इस दौरान प्रशासन के लोगों के साथ पीके बीच बहस भी हो गई। प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशासन ने मुझे 3 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में किसी भी गांव में जाने से नहीं रोका। लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है और उन्होंने भ्रष्टाचार की भी शिकायत की है। अब प्रशासन मुझे बता रहा है कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं। हालांकि बिहारशरीफ जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि प्रशासन ने कहा कि श्रम कल्याण मैदान बिहार शरीफ में जन सुराज पार्टी नालंदा के द्वारा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। प्रशासन ने कह...