नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Prashant Kishor Setback: बिहार में बदलाव का दावा करने वाले किशोर को चुनाव से पहले प्रशांत बड़ा झटका लगा है। बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने नाटकीय घटनाक्रम में सोमवार को अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया। डॉ सत्यप्रकाश तिवारी के इस निर्णय ने सबको चौंका दिया है। जनसुराज पार्टी उम्मीदवार डॉ तिवारी के नामांकन वापस लेने का मामला पूरे विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जिला व राज्यस्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। अचानक मिली इस सूचना से जनसुरज पार्टी के नेता एवं समर्थक हतप्रभ और हैरान है। नामांकन वापसी के मामले की सभी अपने-अपने तरीके से चर्चा कर रहे हैं। यह मामला विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक दौर में ही जन सुराज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जन सुराज के सूत्रों ने...