पटना, जुलाई 23 -- भाकपा माले ने जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर गरीबों के संघर्ष की समझ नहीं होने का आरोप लगाया। बुधवार को माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा और संगठन के राज्य अध्यक्ष मनोज मंजिल ने प्रशांत किशोर के विपक्ष पर किए तंज पर प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि उन्हें बिहार में गरीबों और मेहनतकश जनता के चल रहे संघर्षों की जमीनी हकीकत की समझ नहीं है। माले नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 94 लाख महागरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने की जो घोषणा की गई है, उसे लागू कराने की दिशा में सबसे पहले भाकपा-माले और उसके जनसंगठनों ने ही पहल की। 'हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत संगठन ने राज्यभर में धारावाहिक आंदोलनों की शुरुआत की। माले नेताओं ने सवाल किया कि पहले आंदोलन को नजरअंदाज करने वाले नेता अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्ष...