सासाराम, जून 1 -- सासाराम, निज संवाददाता। जून महीने में बिहार बदलाव यात्रा के तहत रोहतास जिले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर जिला कार्यकारणी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी योगेन्द्र सिंह, शाहाबाद प्रभारी शमीम अहमद आदि मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई की प्रशांत किशोर का सभी 19 प्रखंडों में सभा प्रस्तावित है। इसके लिए जिला कमेटी, अनुमंडल कमेटी और प्रखंड कमेटी के एक-एक पदाधिकारी को सभी ब्लॉक में जिम्मेदारी दी गई। कहा कि किस प्रखंड में प्रशांत किशोर की सभा व कहां आयोजित होगी, इसका निर्धारण भी जल्द कर सभी पदाधिकारी को बताया जाएगा। बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी ने बताया कि बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत...