हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर । निज संवाददाता राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के रोड-शो के आयोजनकर्ता सह जनसुराज के राघोपुर के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद सिंह पर चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि रोड शो के लिए प्रशासन की ओर 05 वाहनों के साथ चलने की अनुमति दी गई थी, जबकि रोड शो में 200 वाहन लेकर चल रहे थे। इस दौरान वाहनों का परिचालन बिना किसी तरह के गैप के किया जा रहा था। प्राथमिकी में आरोप है कि रोड शो के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, होडिंग लगाया गया था। इस दौरान एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवा बाधित की गई थी। जहां पतला रास्ता था। वहां भीड़ के द्वारा प्रायोजित तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इसके कारण आमजनों का जीवन संकट में पड़ गया...