किशनगंज, जून 29 -- किशनगंज, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी किये जाने को लेकर वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश है। इस टिप्पणी की वैश्य समाज ने कड़ी निंदा की है। शनिवार को किशनगंज शहर के दिगंबर जैन भवन में प्रेसवार्ता कर अखिल भारतीय वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार साहा ने बयान की निंदा की है और कहा है कि डॉ. दिलीप जायसवाल वैश्य समाज की शिरोमणि हैं और उनपर इस तरह की टिपण्णी करना गलत है। कहा कि प्रशांत किशोर ने वैश्य समाज एवं हमारे पूर्वजों को गली देने का कम किया गया है। प्रशांत किशोर को अपने बयान पर माफी मांगना चाहिए। प्रेसवार्ता के मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, युवा अध्यक्ष मिक्की साहा आदि लोग मौजूद थे।

हि...