नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं, एक बिहार का और दूसरा पश्चिम बंगाल का। इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। इस पर अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से सफाई पेश की गई है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर जन सुराज पार्टी ने बयान जारी कर सफाई दी है। पार्टी प्रवक्ता सौरभ सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल वाली वोटर आईडी रद्द कराने के लिए पहले ही आवेदन दे दिया था। अब तक चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। सौरभ सिंह के मुताबिक, 2021 में जब प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में काम कर रहे थे, तब उन्होंने वहां वोटर लिस्ट ...