पटना, अक्टूबर 9 -- प्रशांत किशोर के दल जन सुराज पार्टी (जेएसपी) की पहली कैंडिडेट लिस्ट 51 उम्मीदवारों के नाम के साथ आ गई है। इसके बाद पार्टी के दफ्तर में टिकट के कुछ दावेदारों ने हंगामा भी किया, जिन्हें उम्मीद थी कि उनका नाम लिस्ट में होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व की बात की और कहा कि लिस्ट में 7 सुरक्षित सीटों पर दलित (SC) कैंडिडेट के अलावा 17 अति पिछड़ा (EBC), 11 पिछड़ा (OBC) और 7 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट मिला है। उदय सिंह ने सवर्णों की गिनती नहीं बताई लेकिन बाकी बची 9 सीटों पर उनको गिना जा सकता है। पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर लिस्ट जारी करने के दौरान मौजूद नहीं थे लेकिन बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि 51 की सूची में 17 अति पिछड़ा हैं, किसी दूसरे दल की हिम्मत नहीं है कि 30...