पटना, अगस्त 18 -- प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में अहम पद पर रहे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। मंगलवार को बीजेपी में शामिल होंगे। चर्चा है कि उन्हें बक्सर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। पहले से आनंद मिश्रा के जन सुराज छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। लेकिन जब प्रशांत किशोर से पूछा गया तो उन्होने कहा था कि आनंद मिश्रा ने अभी तक जन सुराज पार्टी नहीं छोड़ी है। युवा अध्यक्ष पद से इस्तीफा जरूर दिया है। फिलहाल पार्टी में सक्रिय नहीं है। अपने लिए कुछ करना चाहते हैं। लेकिन अब साफ हो गया है कि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा कल बीजेपी ज्वाइन करेंगे।आपको बता दें आनंद मिश्रा 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे। असम और मणिपुर में वे विभिन्न पदों पर रहे। साल 2023 के अंत में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया ...