पटना, सितम्बर 29 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सोमवार को बड़ा धमाका किया। उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बखिया उधेड़ दी। इधर पटना में पहली बार पीके के विरोध में पोस्टर लगाए लगे हैं। पोस्टर में जन सुराज और प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पोस्टर किसने लगाया इसका उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन एक बार फिर चारा घोटाला की याद दिलाई गई है। विधानसभा चुनाव वाले बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स जोरों पर है। पोस्टरों से पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की पॉलिटिक्स किए जा रहे हैं। फिलहाल निशाने पर प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी है। पटना में राजद कार्यालय के अलावे अन्य चौक चौराहों पर प्रशांत किशोर की खिलाफत करते पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें कहा गया है कि प्रशांत किशोर चारा चोर से भी बड़ा चोर है। लिखा गया है...