पटना, अक्टूबर 2 -- भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार का चुनाव बदलाव का है। बिहार की जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है, क्योंकि वह इस (नीतीश कुमार का बगैर नाम लिए) सरकार से मुक्ति चाह रही है। भ्रष्टाचार इस बार के चुनाव का प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने ये बातें गुरुवार को भागलपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही। भट्टाचार्य ने कहा, केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार है। इन दोनों ने लोगों से जो वायदे किए थे वे पूरे नहीं हुए। वादों से उलट काम किया गया। लोगों से विकास करने के वादा किया गया था लेकिन यहां गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बढ़ गया है। लोग कर्ज से परेशान हैं। भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। जबकि सुशासन देने का वादा किया गया था। यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश की सुरक्षा ...