पटना, जुलाई 18 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 6 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके ने जायसवाल पर माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लेने का दावा किया था। अब बीजेपी नेता पर राजेश साह नामक युवक हत्या की में शामिल होने का आरोप लगा दिया है। प्रशांत के आरोपों को दिलीप जायसवाल निराधार बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने एक्स हैंडल पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा उनपर लगाये गए आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि - छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। लेकिन स्पष्ट रूप स...