पटना, जून 18 -- चर्चित यू-ट्यूबर त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निकलकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य और हाईकोर्ट के बडे़ वकील वाईवी गिरी से मिले थे और तब से ही चर्चा चल रही थी कि वो महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच सिमटी बिहार की राजनीति को तिकोना बनाने की कोशिश में जुटे प्रशांत किशोर के पाले में जा सकते हैं। चर्चा है कि 23 जून को पटना में मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है लेकिन चर्चा चल रही है। मनीष कश्यप की राजनीतिक महत्वाकांक्षा है कि जन सुराज पार्टी उन्हें पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा दे। ...