पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज पार्टी के महासचिव सह चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार को बदहाली, पलायन, बेरोजगारी, अशिक्षा और स्वास्थ्य संकट से निकालने का एकमात्र मार्ग जन सुराज का वैकल्पिक राजनीतिक मॉडल है। वे यहां चुनाव अभियान समिति की बैठक में भाग लेने आए थे, जिसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार आज भी प्रति व्यक्ति आय में देश के सबसे पीछे रहने वाले राज्यों में है। किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है और स्वास्थ्य सेवा का हाल यह है कि सरकारी अस्पताल केवल रेफर और पोस्टमार्टम सेंटर बनकर रह गए हैं। किशोर कुमार ने कहा कि बिहार का ...