जमुई, जुलाई 17 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता बिहार परिवर्तन,पलायन रोकने, बेरोजगारी दूर करने का नारा बुलंद करने निकले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का प्रवास आज लक्ष्मीपुर होगा। जिसके भव्य स्वागत की तैयारी के लिए लक्ष्मीपुर के प्रतिनिधि भवन में जनसुरजियों का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत कुमार साह ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जन सुराज से झाझा विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार डा एन डी मिश्रा शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा ने कहा कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गुरुवार को बांका से झाझा भाया कोहबरवा काला चौंक आयेंगे। जिनका हम सभी उनका भव्य स्वागत काला चौंक पर करेंगे। स्वागत के दौरान उन्हें यह जता देना है कि जमुई जिले के झांझ^प्रखंड में भी आपके नीति के समर्थन में लोग हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बे...