गौरीगंज, जनवरी 11 -- अमेठी। संवाददाता पिछले कुछ सालों में जिले की युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। खेल, विज्ञान और प्रशासन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल कर संग्रामपुर के प्रशांतवीर, अमेठी कस्बे के श्वेता और हर्षित तथा जगदीशपुर के अंकुर त्रिपाठी ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और मजबूत संकल्प से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। संग्रामपुर के गूंजीपुर गांव के रहने वाले प्रशांतवीर ने क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। हाल ही में संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उन्हें चेन्नई की टीम ने 14.2 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। सीमित संसाधनों के बावजूद निरंतर अभ्यास और अनुशासन के बल पर प्रशांतवीर ने य...