आगरा, जनवरी 16 -- प्रशांत, मुकेश, विक्रम, राजीव, हार्दिक और आशीष ने सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से आयोजित हिमांशु चंद्रा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। विजय नगर कालोनी स्थित स्पोर्ट्स बज्ज में शुक्रवार को शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन तीन वर्गों के एकल मैच खेले गए। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. विकास बंसल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। स्टार्स वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में हार्दिक पालीवाल ने नमन गुप्ता को 15-3, 15-5, आशीष जसरोटिया ने भूपेश झा को 15-11, 15-9 से हरा फाइनल में जगह बनाई। लीजेंड वर्ग के सेमीफाइनल में विक्रम पंवरिया ने आवेग मित्तल को 15-5, 6-15, 15-10 से और राजीव अग्रवाल ने दीपक कुकरेजा को 15-7, 15-9 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। सुपर लीजेंड वर्ग के ...