मोतिहारी, मई 12 -- भारत स्काउट और गाइड के सदस्य कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। जिला मुख्य आयुक्त रत्नेश्वरी शर्मा, जिला संगठन आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता, जिला सचिव अभिषेक राज, पूर्व जिला संगठन आयुक्त राज किशोर पासवान, उपसभापति शशिकला कुमारी आदि ने बताया कि स्काउटिंग और गाइडिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। यह बच्चों के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं। भारत स्काउट एवं गाइड बिहार राज्य से प्रशक्षिति बच्चों को तृतीय सोपान प्राप्त प्रमाण पत्र पर 12 अंक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने पर 18 अंक विभन्नि महावद्यिालय में नामांकन में वेटेज देने का प्रावधान है। लेकिन, बिहार के कुछ वश्विवद्यिालय में इसकी अनदेखी की जाती है। भारतीय रेल में भारत स्काउट गाइड के लिए स्काउट गाइड कोटा से ग्रुप सी एवं डी में प्रत्येक वर्ष नियुक्तियां निकलती ह...