चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्या संस्थान एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुद्दे पर पपेट शो, किशोरी समूह लीडर्स एवं सदस्यों की ओर से अपने अनुभवों, विचारों को साझा किया गया। वहीं चुनौतीपूर्ण स्थितियों में किशोरियों का शिक्षित होना, स्वरोजगार से आर्थिक स्वतंत्रता, जबरन विवाह का प्रतिरोध एवं इसकी रोकथाम आदि के संबंध में कुछ केस स्टोरी साझा की गई। महिला कल्याण विभाग की ओर से कुछ किशोरियों को विभिन्न मुद्दों पर प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. वाईके राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण समिति के सदस्यगण, समाज कल्याण अधिकारी, ...