मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं ने जीडी बिनानी पीजी कॉलेज एवं केबीपीजी कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट के सामने रोड जाम कर जमकर नारेबाजी की। इससे कुछ देर के लिए जााम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाबुझा कर कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचाया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि सैकड़ो की संख्या में बीए,बी-कॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश से वंचित हैं। कॉलेज प्राचार्य से लेकर विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के कुलपति स्तर तक पंचायत हो चुकी है लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। छात्रों का आरोप है कि निर्धारित सीटों पर प्रवेश हुए एक माह का समय बीत गया। जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं उनकी कक्षाएं भी शुरू हो चुकीं हैं लेकिन विश्वविद्यालय...