भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क लगाए जाने के बाद वहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भारी कटौती देखने को मिल रही है। संडे का दिन होने के बावजूद सैंडिस कंपाउंड में दिन 10 बजे तक भी लोगों की संख्या काफी कम दिखी। बता दें कि इससे पूर्व रविवार के दिन कई लोग संडे के दिन अपने परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सैंडिस कंपाउंड घूमने व टहलने के लिए जाया करते थे। पर लोगों का कहना था कि प्रवेश शुल्क लगने की वजह से वे लोग सैंडिस जाने से परहेज कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...