लातेहार, अक्टूबर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों के लिए खास खबर है। पार्क-प्रबंधन ने मॉनसून बाद खुलने वाले बेतला पार्क की इंट्री फी 750Rs. प्रति वाहन बढ़ा दिया है। इससे पार्क की सैर करना अब महंगा हो गया है। नतीजतन पार्क में प्रवेश के लिए पर्यटकों को अब 1700Rs. प्रति वाहन की जगह 2450Rs. चुकाने होंगे।इसमें प्रवेश शुल्क 700Rs.,ओपन सफारी 1100Rs.,पार्क रख-रखाव 300Rs.,गाइड 300Rs. और परिचालन- 50Rs. शामिल हैं। मालूम हो कि इसके पूर्व पार्क की सैर करने के लिए पर्यटकों को कुल 1700Rs. प्रति वाहन बतौर इंट्री फीस चुकानी पड़ती थी। वहीं पर्यटक निजी बंद वाहनों से पार्क भ्रमण का बेधड़क लुत्फ उठाते थे। पर प्रबंधन ने अब बंद वाहनों के पार्क में प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी है। नतीजतन पर्यटक अब सिर्फ और सिर्फ विभागीय अनुमति प्राप्त ओपन सफारी वाहनों से ही पार्क...