नैनीताल, जुलाई 3 -- नैनीताल। नैनीताल निवासी संध्या शर्मा और अन्य लोगों ने गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शहर में प्रवेश शुल्क पर अत्यधिक वृद्धि नहीं की जानी चाहिए। पुरानी दरों पर नियमानुसार कुछ प्रतिशत वृद्धि करके लागू किया जा सकता है। कहा कि प्रवेश शुल्क बढ़ने से आमजनों के साथ ही पर्यटन कारोबार पर भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने टोल वृद्धि के फैसले को वापस लेने और भविष्य में इस प्रकार के निर्णय न लेने का अनुरोध किया। कहा कि वृद्धि का फैसला वापस न लिया गया तो शहरवासी इसका विरोध करेंगे और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ईओ ने ने बताया कि यह निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया था। इस संबंध में जारी गजट नोटिफिकेशन में संशोधन करने का निर्णय बोर्ड ने लिया है। वर्तमान में पूर्व दरों पर ही शुल्क वसूला जा रहा है...