भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में सुबह 8 बजे के बाद आम जनता से प्रवेश शुल्क वसूलने के जिला प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध जारी है। इसको लेकर जय प्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति की ओर से 125 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित विरोध पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें इस निर्णय को तानाशाही, अविवेकपूर्ण और अनावश्यक बताया गया है। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह निर्णय भागलपुरवासियों, खासकर उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है, जो स्वास्थ्य लाभ के लिए हर सुबह-शाम यहां टहलने आते हैं। विरोध कर रहे नागरिकों ने इस कदम को माननीय पटना उच्च न्यायालय के विभिन्न आदेशों का घोर उल्लंघन करार दिया है। समिति ने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर एक याचिका माननीय पटना उच्च न्यायालय में अभी भी विचाराधीन है। ज्ञापन में ज...