नई दिल्ली, मार्च 15 -- दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को रोहतक रोड पर चल रहे ड्रेनेज निर्माण प्रोजेक्ट का (जल निकासी निर्माण परियोजना) का निरीक्षण किया और इसकी प्रगति की समीक्षा की। हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाला यह प्रमुख कॉरिडोर काफी खराब स्थिति में है, और इस बारे में विभाग को स्थानीय निवासियों से बहुत सी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को अनावश्यक देरी और लागत बढ़ने से रोकने के लिए आवश्यक अनुमतियां लेने का काम तेज गति से करने को कहा। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता ना करने को लेकर ठेकेदारों और अधिकारियों को चेतावनी भी दी। इस दौरान वर्मा ने बताया कि पिता के गांव के करीब होने की वजह से इस परियोजना से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव है। इस महीन...