नई दिल्ली, मई 5 -- दिल्ली की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि आज मेरे आवास पर जनसेवा कैंप लगा है। इसे 20 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने की बात कही गई है। कैबिनेट मंत्री ने पोस्ट लिखते हुए खुशी भी जाहिर की। इसके साथ ही शेयर की गई वीडियो में लाभार्थियों को योजना का लाभ पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए भी दिखाया गया है। प्रवेश वर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली विधानसभा के हर नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए आज से 20 मई तक अपने निवास पर जनसेवा कैंप लगाया है। आगे बताया कि इसके माध्यम से कई जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करत...