नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में भाजपा ने वापसी की। नई गठित सरकार का नेतृत्व रेखा गुप्ता के हाथ में है। भाजपा आलाकमान ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाया है। सीएम की रेस में आगे रहने वाले प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत कई विभागों की जिम्मेदारी मिली है। जानिए और किन विभागों की जिम्मेदारी प्रवेश वर्मा को सौंपी जा सकती है।इन विभागों की मिली कमान प्रवेश वर्मा सीएम पद की रेस में काफी आगे थे, लेकिन फिर भी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। पहले उन्हें शिक्षा विभाग मिलने की बात सामने आ रही थी। मगर अब उनको मिले विभागों की जानकारी सामने आ गई है। प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव से जुड़े मामले दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- दिन-रात एक कर दूंगी; शपथ के बाद दिल्लीवालों से न...