फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। आरटीई के तहत गरीब बच्चों का नामांकन न करने वाले प्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं है। नामांकन में हीला-हवाली करने पर उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति लगातार नामांकन की निगरानी करती रहेगी। इस बार भी दिसम्बर माह से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आरटीई के तहत गरीब अभिभावकों के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। निजी स्कूलों की ओर से इन बच्चों के प्रवेश को लेकर उदासीनता बरती जाती है। इसे देखते हुए निजी स्कूलों में ऐसे बच्चों के नामांकन प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए अब कड़ी निगरानी की जाएगी। नई व्यवस्था के अनुसार पहली बार जिले स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा। समिति में प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स...