वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रवेश में गड़बड़ी कर बैकडोर से कम अंक वाले अभ्यर्थियों के एडमिशन लिए गए हैं। चार घंटे तक प्रशासनिक भवन का मुख्यद्वार बंद कर प्रदर्शन के बाद छात्रों को कुलपति ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्रों ने पांच सूत्री मांगपत्र भी चीफ प्रॉक्टर को सौंपा। विद्यापीठ के निवर्तमान छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर की अगुवाई में गुरुवार को दर्जनों छात्र नारेबाजी करते हुए पंत प्रशासनिक भवन पहुंचे और मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। छात्रों का आरोप था कि प्रवेश प्रक्रिया में विद्यापीठ प्रशासन ने योग्य छात्रों को जगह न देकर कम अंक वाले छात्रों को प्रवेश दिया है। इसके साथ ही ...