देवरिया, मार्च 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में शुक्रवार को प्रवेश फॉर्म का वितरण हुआ। यहां प्रवेश फार्म लेने के लिए बच्चों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रथम दिन 500 से अधिक फार्म वितरित किए गए। सीबीएसई और यूपी बोर्ड के निजी विद्यालयों की ओर अभिभावकों की रुचि के दौर में राजकीय इंटर कालेज में लोगों की रुचि बनी हुई है। यहां पर कक्षा 6,7, 8, 9 और 11 में प्रवेश के लिए विद्यालय से आवेदन पत्र वितरित किया गया। मूल्यांकन कार्य के चलते प्रवेश आवेदन पत्रों का वितरण पश्चिमी गेट से किया गया। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रवेश के लिए पहले दिन 500 से अधिक फॉर्म का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सात से नौ अप्रैल तक विद्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वि...