बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा। सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल रानी के कुल चार छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इस विद्यालय से सफल बच्चों में फरछीवन गांव निवासी दीपक कुमार राय की पुत्री जान्हवी कुमारी, गोधना पंचायत के नवादा गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र सुमन कुमार, महेशपुर पंचायत के रामाश्रय महतो के पुत्र आयुष चंचल तथा रानी निवासी रवीश कुमार के पुत्र हर्ष राज शामिल हैं। सफल सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक राजीव चौधरी ने समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...