बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, जो अलग-अलग कमरों में चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया में लगे शिक्षक एवं कर्मचारियों का नाम मोबाइल नंबर एवं उनके कॉलेज में उपस्थित रहने का समय निर्धारित कर चस्पा किया जाए। फॉर्म जमा काउंटर एवं फीस जमा काउंटर के बाहर भी उनका नाम मोबाइल नंबर और कॉलेज में उपस्थित रहने का समय चस्पा किया जाए। कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रवेश के दौरान कॉलेज में आने वाले छात्र-छात्राओं के बैठने एवं पेय जल की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कॉलेज में कोई अराजक तत्व आकर छात्राओं को परेशान ना कर पाए, इसके लिए मुख्य द्वार पर कॉलेज द्वारा सुरक्षा...