हल्द्वानी, जुलाई 19 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां भी जोरों पर हैं। नए छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के नाम पर छात्र नेता अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेगी। छात्र नेताओं ने नए छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क शुरू की है। इसमें कॉलेज परिसर के अंदर मुख्य गेट के पास अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव पद के संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सक्रिय हैं। कुछ छात्र संगठन भी इसमें शामिल हैं। छात्र नेता नए छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और कक्षों की जानकारी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, वे छात्रों को प्रवेश कक्ष तक छोड़ने और कमी वाले दस्तावेज की पूर्ति में भी मदद कर रहे हैं...