पीलीभीत, मई 24 -- महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुल सचिव ने मंडल के सभी जनपदों के प्राचार्य को शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी प्राचार्य को आदेश भेज दिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर दें। इसके बाद उसकी प्रिंट आउट निकाल लें। ऑनलाइन पंजीकरण फार्म भरने का शुल्क 150 रुपए रखा गया है। प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से शुरू की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...