सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। छात्र-छात्राएं अभिलेखों के साथ सुबह से ही संबंधित महाविद्यालयों में पहुंचने लगे और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया। जेवी जैन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को बीए में 87, बीकॉम में 53 तथा बीएससी में 25 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। कुल मिलाकर कॉलेज में 165 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। कॉलेज प्रशासन के अनुसार छात्रों को सूची के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुगम बनाई गई है। वहीं, महाराज सिंह कॉलेज में भी छात्रों का उत्साह देखने को मिला। यहां बीए में 90, बीएससी मैथ्स में 67 तथा बीएससी बायो में 70 छात्...