प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए कवायद शुरू हो गई है। भूगर्भ विभाग के प्रो. जेके पति को लगातारी तीसरी बार प्रवेश प्रकोष्ठ का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रो. पति ने चार्ज ले लिया है। प्रो. इससे पहले शैक्षिक सत्र 2022-23 में रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. आईआर सिद्दीकी के नेतृत्व में डिप्टी डायरेक्टर रहे हैं। इसके बाद शैक्षिक सत्र 2023-24 और 2024-25 में निदेशक की जिम्मेदारी निभाग चुके हैं। प्रो. पति ने बताया कि विश्वविद्यालय खुलते ही प्रवेश प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। स्नातक में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए प्रवेश होगा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव से अनुमति के बाद पीजी में दाखिले प्रक्रिया के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

हिंदी हिन्...