उन्नाव, जुलाई 22 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरदोई पुलिस से बांगरमऊ सीमा क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने से तीन घंटे हरदोई उन्नाव मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा। जिससे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। साथ ही कई घंटे तक जाम में फंसे वाहन सवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हरदोई थाना मल्लावां क्षेत्र के प्रसिद्ध सुनासीर नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग कांवड़ लेकर जाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरदोई पुलिस से गंजमुरादाबाद कस्बा के निकट मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर हरदोई सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इस दशा में सोमवार सुबह से ही बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में भारी वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। गुजरते समय के साथ वाहनों की कतार लंबी ह...