लखनऊ, जुलाई 16 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में दो चरणों की प्रवेश परीक्षा पूरी हो चुकी है। दोनों प्रवेश परीक्षाओं से वंचित रहे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय ने एक अन्तिम मौका दिया है। तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। 16 से 19 जुलाई तक होने वाली प्रवेश परीक्षा में वंचित अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है जो किसी कारणवश पूर्व में हुई परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। 16 से 19 जुलाई तक होने वाली प्रवेश परीक्षा में पहले दिन गायन विभाग, ताल वाद्य विभाग, स्वरवाद्य एवं नृत्य में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा हुई। जिसके माध्यम से बीपीए प्रथम सेमेस्टर एवं एमपीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश मिलेगा। चार दिन तक होने वाली प्रवेश परीक्षा के कक्ष संख्या 23, 47, 31 और 12 में आयोजित हो रही है। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्याल...