बेगुसराय, मई 23 -- बछवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के रानी- तीन पंचायत अंतर्गत तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दो छात्र व एक छात्रा के सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार सफलता पर शिक्षकों ने उन्हें पुरस्कृत कर उनकी हौसला बढ़ाई। विद्यालय के निदेशक अमित विक्रम ने कहा कि विद्यालय के छात्र रानी निवासी पंकज कुमार राय के पुत्र अभिनव कुमार राय ने 400 में 374, धीरेंद्र प्रसाद की पुत्री सृष्टि जायसवाल ने 290 तथा संजय कुमार के पुत्र आदित्य राज ने 184 अंक प्राप्त किया है। इन बच्चों ने अपनी मेधा का परचम लहरा कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...