पलामू, मई 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में 11 मई को प्रस्तावित बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा में 4038 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पलामू जिले में प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने परीक्षा के दिन सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा यथा बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रवेश परीक्षा 11 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होगी, जो कि दोपहर साढ़े 12 बजे समाप्त होगी। एमके डीएवी पब्लिक स्कूल-चियांकी परीक्षा केंद्र पर 912 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) परीक्षा केंद्र पर 744, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान ...